BSEB 10 MATRIC INTERMEDIATE FORM 2021

 बिहार बोर्ड ने रविवार को मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2021 के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. मैट्रिक का 18 से 27 अगस्त तक और इंटर के लिए परीक्षा फॉर्म 19 से 28 अगस्त तक ऑनलाइन भरा जायेगा. इससे पहले बोर्ड फॉर्म भी जारी करेगा, ताकि स्टूडेंट्स और स्कूल से कोई गलती न हो. मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म सोमवार से 17 अगस्त तक मिलेगा. वहीं, इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म वेबसाइट पर 11 से 18 अगस्त तक उपलब्ध होगा.



इंटर के लिए वेबसाइट पर कल से मिलेगा फॉर्म

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेबसाईट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर फॉर्म 11 से 18 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा. फॉर्म को शिक्षण संस्थानों के प्रधान डाउनलोड करेंगे और छात्रों को भरने के लिए देंगे. उसके बाद 19 से 28 अगस्त तक फॉर्म को ऑनलाइन किया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालीफाईंग कैंडिडेट्स के लिए नया पाठ्यक्रम लागू है, जबकि पूर्ववर्ती, इप्रूवमेंट और कंपार्टमेंटल कोटि के रूप में परीक्षा में शामिल होने के लिए पुराना पाठ्यक्रम ही लागू रहेगा.

मैट्रिक का फॉर्म आज से उपलब्ध

मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म समिति के वेबसाइट www.biharboard.online पर सोमवार से 17 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा. इस फॉर्म को विद्यालय प्रधान डाउनलोड कर अपने विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे और 18 तक सभी विद्यार्थियों द्वारा भरे गये परीक्षा आवेदन पत्र को विद्यालय में जमा करते हुए 18 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे एवं शुल्क जमा करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Write sincerely !