1. (A)
2. (A)
3. (A)
4. (B)
5. (B)
6. (A)
7. (C)
8. (D)
9. (A)
10. (D)
1. (A) पुंकेसरपुमंग (Androecium) पुष्प का नर जनन अंग है, जिसकी इकाई पुंकेसर (Stamen) है।
2. (A) खीराखीरा (Cucumber) के पौधे में नर और मादा पुष्प एक ही पौधे पर पाए जाते हैं।
3. (A) nयुग्मक (Gametes) हमेशा अगुणित होते हैं, जिन्हें 'n' द्वारा दर्शाया जाता है।
4. (B) एकाधिक जीनत्वचा का रंग 'Polygenic Inheritance' का उदाहरण है, जो एकाधिक जीनों द्वारा नियंत्रित होता है।
5. (B) जीवन कालजन्म से लेकर प्राकृतिक मृत्यु के बीच की अवधि को जीवन काल (Life Span) कहते हैं।
6. (A) O₂पृथ्वी के प्रारंभिक वातावरण में मुक्त ऑक्सीजन (O₂) अनुपस्थित थी।
7. (C) हिलसाहिलसा (Hilsa) एक समुद्री मछली है जो प्रजनन के लिए नदी में आती है।
8. (D) तेलहन'पीली क्रांति' (Yellow Revolution) का सम्बन्ध तेलहन उत्पादन से है।
9. (A) मंगलमंगल ग्रह (Mars) पर जीवन की संभावना सबसे अधिक मानी जाती है।
10. (D) उत्पादकउत्पादक (पौधे) पारिस्थितिक तंत्र का सजीव (जैविक) घटक हैं।
11. (D) मैग्नेशियमक्लोरोफिल के केंद्र में मैग्नेशियम (Mg) धातु पाई जाती है।
12. (C) हरित लवकSO₂ प्रदूषण लाइकेन को नष्ट करता है, जिससे पौधों के हरित लवक (Chloroplast) प्रभावित होते हैं।
13. (C) फ्रिओनओजोन परत के क्षय के लिए क्लोरोफ्लोरोकार्बन (Freon) सर्वाधिक हानिकारक है।
14. (B) केलोट्रोपिसकेलोट्रोपिस (Calotropis) का पौधा विषैला कार्डियक ग्लाइकोसाइड उत्पन्न करता है।
15. (D) बीजांड द्वारबीजांड द्वार (Micropyle) बीजांड का भाग है, न कि परागकोष (लघु बीजाणुधानी) का।
16. (C) पीत पिंडकॉर्पस ल्यूटियम (पीत पिंड) प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन का भारी मात्रा में स्राव करता है।
17. (B) अण्डोत्सर्ग रोकने के लिएगर्भनिरोधक गोलियाँ अण्डोत्सर्ग (Ovulation) को रोककर गर्भधारण से बचाती हैं।
18. (C) 1:1:1:1द्विसंकर टेस्ट क्रॉस (Dihybrid Test Cross) का अनुपात 1:1:1:1 होता है।
19. (D) निमोनियानिमोनिया 'बूँद संक्रमण' (Droplet Infection) से फैलता है।
20. (D) क्लोस्ट्रिडीयमभोजन विषाक्तता (Food Poisoning) *Clostridium* जीवाणु के कारण होती है।
21. (C) पारितंत्र में पोषक तत्वों का चक्रणइसे भू-जैवरासायनिक चक्र (Biogeochemical Cycle) कहते हैं।
22. (A) असम मेंमानस वन्यजीव अभयारण्य असम में स्थित है।
23. (C) हाइड्रीलाहाइड्रीला एक जलमग्न पौधा है, इसमें रंध्र नहीं होते और जड़ें बहुत कम विकसित होती हैं।
24. (C) जाइमेजयीस्ट में उपस्थित 'जाइमेज' एंजाइम शर्करा को अल्कोहल में बदलता है।
25. (B) 31एक अर्द्धसूत्री विभाजन से 4 कोशिकाएँ बनती हैं। 124/4 = 31 विभाजन।
26. (A) यीस्ट मेंयीस्ट में अलैंगिक जनन 'मुकुलन' (Budding) द्वारा होता है।
27. (D) इन सभी मेंऋतुस्राव चक्र प्राइमेट्स (मनुष्य, बंदर, चिंपैंजी) में पाया जाता है।
28. (A) मेंढकमेंढक में निषेचन शरीर के बाहर पानी में होता है (बाह्य निषेचन)।
29. (A) इन विट्रोशरीर के बाहर प्रयोगशाला में होने वाले निषेचन को 'In-vitro' कहते हैं।
30. (B) भ्रूण को पोषण देनाभ्रूणपोष (Endosperm) विकसित हो रहे भ्रूण को पोषण प्रदान करता है।
31. (B) द्वि-स्तरीयपरागकण की भित्ति दो परतों (Exine और Intine) की बनी होती है।
32. (D) इनमें से सभी(Corrected Answer) परागकण नर गैमेटोफाइट भी हैं और एलर्जी कारक भी। अतः 'इनमें से सभी' सही है।
33. (D) 'B' और 'C' दोनोंवायु परागित पुष्प छोटे, रंगहीन और गंधहीन होते हैं।
34. (C) बीजनिषेचन के बाद बीजाण्ड (Ovule) बीज में परिवर्तित हो जाता है।
35. (B) उल्टाएनाट्रोपस बीजाण्ड 180 डिग्री मुड़ा हुआ यानी 'उल्टा' होता है।
36. (D) स्तनियों के अण्डाशय मेंग्रेफियन पुटिका केवल स्तनधारियों के अण्डाशय (Ovary) में पाई जाती है।
37. (C) वृषणनर हार्मोन (टेस्टोस्टेरोन) वृषण (Testis) से स्रावित होता है।
38. (D) 'B' तथा 'C' दोनों'सहेली' एक नॉन-स्टेरॉयडल और मुखीय (Oral) गर्भनिरोधक गोली है।
39. (C) उद्यान मटर परमेंडल ने अपने प्रयोग 'Garden Pea' (उद्यान मटर) पर किए थे।
40. (C) पैकटीनअर्द्धसूत्री विभाजन की प्रोफेज-I की 'Pachytene' अवस्था में क्रॉसिंग ओवर होता है।
41. (C) हेक्साप्लोइडगेहूँ (*Triticum aestivum*) एक षठगुणित (Hexaploid - 6n) पौधा है।
42. (B) अपूर्ण प्रभाविता(Corrected Answer) 1:2:1 का लक्षणप्रारूपी (Phenotypic) अनुपात 'अपूर्ण प्रभाविता' में होता है, जबकि प्रभाविता में यह 3:1 होता है।
43. (B) 44 + xyसामान्य पुरुष में 44 ऑटोसोम और XY लिंग गुणसूत्र होते हैं।
44. (B) वाइरोलॉजीविषाणुओं (Viruses) का अध्ययन वाइरोलॉजी कहलाता है।
45. (D) DNA संवर्धन मेंPCR का उपयोग DNA की प्रतियाँ बनाने (संवर्धन) में होता है।
46. (C) राइनोविषाणु सेजुकाम (Common Cold) राइनोवायरस (Rhinovirus) से होता है।
47. (A) एलाइजा (ELISA) कारोगों की शीघ्र पहचान के लिए ELISA टेस्ट का प्रयोग किया जाता है।
48. (A) इरिथ्रोजाइलम कोकाकोकीन *Erythroxylum coca* पौधे से प्राप्त होती है।
49. (C) 'A' और 'B' दोनों काऑन्कोलॉजी (Oncology) में कैंसर और कैंसर जीन्स दोनों का अध्ययन होता है।
50. (A) जीवाणु द्वाराकुष्ठ रोग *Mycobacterium leprae* नामक जीवाणु से होता है।
51. (B) शैवाल(Corrected Answer) एसेटाबुलेरिया एक कोशिकीय हरा शैवाल (Green Algae) है।
52. (A) ब्यूबैलस ब्यूबैलसभारतीय भैंस का वैज्ञानिक नाम *Bubalus bubalis* है।
53. (D) कार्बनिक खेतीकार्बनिक खेती (Organic Farming) कृषि का प्रकार है, पशुपालन का नहीं।
54. (B) राइबोफ्लेविनयीस्ट विटामिन B2 (राइबोफ्लेविन) का अच्छा स्रोत है।
55. (B) जैविक खादजैविक खाद (Biofertilizer) मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है।
56. (B) द्वितीय श्रेणी काबाघ एक मांसाहारी है जो शाकाहारियों को खाता है, अतः यह उच्च उपभोक्ता (द्वितीय/तृतीय) है।
57. (B) हाइग्रोमीटरवायुमंडलीय आर्द्रता (Humidity) हाइग्रोमीटर से मापी जाती है।
58. (A) इकोटोनदो पारितंत्रों के बीच के संक्रमण क्षेत्र को 'इकोटोन' कहते हैं।
59. (C) पश्चिमी घाटभारत में पश्चिमी घाट (Western Ghats) जैव विविधता का प्रमुख हॉटस्पॉट है।
60. (A) विलुप्त प्रजातिडोडो (मॉरीशस का पक्षी) अब विलुप्त हो चुका है।
61. (C) मिथाइल आइसोसाइनेटभोपाल गैस त्रासदी (1984) में MIC गैस का रिसाव हुआ था।
62. (D) इनमें सभीबायोगैस का मुख्य घटक मीथेन (CH₄) है, पर इसमें CO₂ और H₂S भी होती हैं।
63. (D) इनमें से सभीनील-हरित शैवाल (Cyanobacteria) नाइट्रोजन स्थिरीकरण करते हैं।
64. (D) एकल कोशिका प्रोटीनक्लोरेला (Chlorella) एक शैवाल है जिसे एकल कोशिका प्रोटीन (SCP) के रूप में प्रयोग करते हैं।
65. (B) प्रोफाजजीवाणु DNA के साथ जुड़ा हुआ विषाणु DNA 'प्रोफाज' कहलाता है।
66. (D) इनमें सभीEco RI, Bam HI आदि सभी रेस्ट्रिक्शन एंजाइम हैं।
67. (B) एंटीसेन्स आर. एन. ए.जीन अभिव्यक्ति को रोकने में एंटीसेन्स RNA तकनीक का प्रयोग होता है।
68. (C) एस. कोहन व एच. बोयररिकॉम्बिनेंट DNA तकनीक की खोज कोहेन और बोयर ने 1972 में की थी।
69. (A) अनुदेशी जीन क्रियाविधि का(Corrected Answer) लैक ऑपेरॉन (Lac Operon) एक 'Inducible' (अनुदेशी) सिस्टम है।
70. (A) स्वपोषीहरे पौधे (स्वपोषी) अकार्बनिक पदार्थों से अपना भोजन बनाते हैं।