Watermark Logo
Welcome to Success Secrets Classes Quality Education for All Admissions Open for New Batch Excellent Results in Board Exams Expert Faculty Members Join Our Growing Community

10th Science Test Solution

विज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (उत्तर सहित)

  1. प्रकाश की किरणें गमन करती है- (a) सीधी रेखा में
  2. सर्च लाइट का परावर्तक सतह होता है- (b) अवतल
  3. निर्वात में प्रकाश की चाल क्या होती है? (a) 3x108 m/s
  4. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है? (a) उत्तल
  5. मानव नेत्र जिस भाग पर प्रतिबिंब बनता है वह है- (d) दृष्टिपटल
  6. सामान्य नेत्र का दूर बिन्दु है (d) अनंत
  7. ऊर्जा का SI मात्रक होता है (b) जूल
  8. निम्न में से किसका अर्थ जल है- (d) हाइड्रो
  9. विद्युत भार का SI मात्रक है- (b) कूलॉम
  10. 1 वोल्ट कहलाता है (b) जूल/कूलाम
  11. घरों में विद्युत से दुर्घटना किसके कारण होती है। (b) शॉर्ट सर्किट
  12. फ्लेमिग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसको दिशा को संकेत करता है? (c) बल का
  13. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी है (c) CO2
  14. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है? (b) ऊष्मा क्षेपी
  15. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें (d) सभी
  16. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है? (d) Cr
  17. किसी अम्लीय विलयन का pH होता है- (c) 7 से कम
  18. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है (a) Na2CO3
  19. चूना पत्थर,खाड़िया एवं संगमरमर किसका विविध रूप है? (d) CaCO3
  20. जठर रस का pH मान लगभग- (a) 1.2
  21. लोहा से जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते हैं (b) गैल्वनीकरण
  22. निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है (c) KCl
  23. बॉक्साइट निम्नलिखित में किस धातु का अयस्क है (c) ऐलुमिनियम
  24. सक्रियता श्रेणी में सबसे क्रियाशील धातु (b) Na
  25. −CHO अभिक्रियाशील मूलक को कहते हैं- (a) ऐल्डिहाइड
  26. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र है (b) C2H5OH
  27. आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों की संख्या है (b) 7
  28. मानव में डायलिसिस थैली है- (a) नेफ्रॉन
  29. निम्नलिखित में कौन उभयलिंगी जन्तु है? (a) केचुआ
  30. कूटपाद किसमें पाया जाता है? (c) अमीबा
  31. ऑक्सीन है (a) हॉर्मोन
  32. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है (a) लीवर
  33. निम्नलिखित जीवों में किसमें अलैगिक जनन मुकुलन दारा होता है? (c) यीस्ट
  34. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग है? (c) समवृत अंग
  35. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है? (a) चीन के विद्यार्थियों से
  36. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य सरोत है- (b) सूर्य
  37. हरे पौधे कहलाते है (a) उत्पादक
  38. निम्नलिखित में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ हैं (a) डी.डी.टी.
  39. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है (d) जीवधारी
  40. यूरोII का संबंध है- (a) वायु प्रदूषण से
क्र.सं.पद (Term)परिभाषा (Definition)
(a)अवकारक (Reducing Agent)वह पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया में ऑक्सीजन त्यागता है या इलेक्ट्रॉन दान करता है, जिससे वह दूसरे पदार्थ को अपचयित करता है।
(b)छाया (Shadow)जब प्रकाश के रास्ते में कोई अपारदर्शी वस्तु आती है, तो वस्तु के पीछे का वह अंधेरा क्षेत्र जहाँ प्रकाश नहीं पहुँच पाता है।
(c)अपोपचय अभिक्रिया (Redox Reaction)वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऑक्सीकरण (ऑक्सीजन का जुड़ना/इलेक्ट्रॉन का त्याग) और अपचयन (ऑक्सीजन का हटना/इलेक्ट्रॉन का ग्रहण) दोनों एक साथ होते हैं।
(d)रन्ध्र (Stomata)पत्ती की निचली सतह पर मौजूद छोटे छिद्र, जिनके माध्यम से गैसों का आदान-प्रदान (CO2​ और O2​) तथा वाष्पोत्सर्जन होता है।
(e)प्रधान अक्ष (Principal Axis)किसी गोलीय दर्पण या लेंस के ध्रुव/प्रकाशिक केंद्र और वक्रता केंद्र को मिलाने वाली काल्पनिक सीधी रेखा।
(f)अनुबद्ध फोकस (Conjugate Foci)किसी दर्पण या लेंस के वे दो बिंदु जिनमें से एक पर रखी वस्तु का प्रतिबिंब दूसरे बिंदु पर बनता है।
(g)विकृतगंघिता (Rancidity)वसायुक्त या तैलीय खाद्य पदार्थों का हवा (ऑक्सीजन) के संपर्क में आकर उपचयित (oxidize) हो जाना, जिससे उनका स्वाद और गंध अप्रिय हो जाता है।
(h)संक्षारण (Corrosion)जब धातुएँ अपने आस-पास के नमी, अम्ल या वायु आदि के संपर्क में आकर धीरे-धीरे नष्ट होने लगती हैं, जैसे लोहे पर जंग लगना।
(i)रासायनिक समीकरण (Chemical Equation)किसी रासायनिक अभिक्रिया में अभिकारक और उत्पाद को उनके रासायनिक सूत्रों और प्रतीकों का उपयोग करके संक्षिप्त रूप में व्यक्त करना।
(j)अपघटन अभिक्रिया (Decomposition Reaction)वह अभिक्रिया जिसमें एक एकल अभिकारक टूटकर दो या दो से अधिक सरल उत्पाद बनाता है।
(k)उष्मीय वियोजन (Thermal Decomposition)वह अपघटन अभिक्रिया जो ऊष्मा (गर्मी) के प्रयोग से संपन्न होती है।
(l)श्वसन (Respiration)वह जैव प्रक्रम जिसमें कोशिकाओं के अंदर भोजन (ग्लूकोज) का विखंडन होता है, जिससे ऊर्जा (ATP), CO2​ और जल उत्पन्न होते हैं।
(m)जैव प्रक्रम (Life Processes)वे सभी आधारभूत क्रियाएँ जो किसी जीव में जीवन को बनाए रखने और रखरखाव के लिए आवश्यक हैं (जैसे पोषण, श्वसन, वहन और उत्सर्जन)।
(n)परजीवी (Parasite)वह जीव जो किसी अन्य जीवित जीव (मेजबान) के शरीर के अंदर या बाहर रहकर उसी से पोषण प्राप्त करता है।
(o)प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis)वह प्रक्रम जिसके द्वारा हरे पौधे सूर्य के प्रकाश, क्लोरोफिल, जल और CO2​ का उपयोग करके अपना भोजन (ग्लूकोज) बनाते हैं।
(p)प्रतिबिम्ब (Image)वह बिंदु जहाँ प्रकाश की किरणें परावर्तन या अपवर्तन के पश्चात् वास्तव में मिलती हैं या मिलती हुई प्रतीत होती हैं।
(q)विषमपोषी पोषण (Heterotrophic Nutrition)पोषण की वह विधि जिसमें जीव अपना भोजन स्वयं नहीं बनाते हैं, बल्कि भोजन के लिए अन्य जीवों या उनके उत्पादों पर निर्भर रहते हैं।
(r)रसांकुर (Villi)छोटी आँत की आंतरिक भित्ति पर पाए जाने वाले अंगुली जैसे छोटे प्रवर्ध, जो पचे हुए भोजन के अवशोषण के लिए सतह क्षेत्र को बढ़ाते हैं।
(s)समंजन क्षमता (Power of Accommodation)नेत्र लेंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को बदलकर निकट और दूर दोनों वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है।
(t)भोजन (Food)वह कार्बनिक या अकार्बनिक पदार्थ जिसे जीव ग्रहण करते हैं और जिसका उपयोग ऊर्जा, शरीर निर्माण और मरम्मत के लिए किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Write sincerely !